एक बार घर के आंगन में लगाकर तो देखें ये पौधा, पैसे चुंबक की तरह खींचता चला आएगा
हम एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगाने के बाद पैसा खुद पर खुद आपके घर चल कर आएगा। जैसा कि हमारे ज्योतिष शास्त्रों में वास्तु शास्त्र होता है, वैसे ही चीन में फेंग शुई की विधा है और इसके अनुसार एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही यह पैसे को अपनी ओर खींचता है।
इस पौधे का नाम है ‘क्रसुला’। यह एक फैलावदार पौधा है, इस पौधे की पत्तियां मोटी और चिकनी होती हैं। इस पौधे का रंग गहरा हरा होता है। इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि इस पौधे को ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती। यह कम केयर में भी हरा-भरा रहता है। इस पौधे को घर के इसी ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां सूरज की रौशनी पडती हो। इसे आप घर के किसी भी स्थान पर सकते हैं।
वैसे अगर आप इसे अपने घर की चौखट पर दाहिनी तरफ रखेंगे तो इसका फल आपको बहुत जल्द मिलेगा। अगर आप दो-तीन दिन बाद भी इसे पानी देंगे तो यह सूखेगा नहीं। यह पौधा अधिक जगह भी नहीं लेता। आप इसे छोटे से गमले में भी लगा सकते हैं।