एक बार फिर जान्हवी कपूर के पर्पल स्वेटशर्ट में दिखीं छोटी बहन खुशी, देखे तस्वीरें
बॉलीवुड की खूबसूरत बहन की जोड़ी जान्हवी कपूर और खुशी हमेशा चर्चा में रहती है।मौका कोई भी हो दोनों हमेशा से चर्चे में रहती है।जान्हवी की तरह उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी बेहद फैशनेबल हैं। वैसे खुशी को अपनी बहन जान्हवी का फैशन सेंस और आउटफिट्स काफी पसंद है, तभी तो कुछ दिन पहले ही खुशी अपनी कजिन सोनम कपूर के बर्थडे पर जान्हवी की फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं थीं।
एक बार फिर से ख़ुशी अपनी बड़ी बहन के कपड़ों में दिखीं। हाल में खुशी और जान्हवी की एयरपोर्ट की एक फोटो वायरल हो रहे हैं। जिसमें खुशी एक पर्पल स्वेटशर्ट में दिख रही हैं। ये वही स्वेटशर्ट है, जिसमें जान्हवी को कुछ वक्त पहले दिखी थी।
बार बार बड़ी बहन के कपड़ों में खुशी का दिखना इस बात को शाबित करता है कि दोनों बहने आपस में अपने कपड़े शेयर करते है , और ख़ुशी को जान्हवी के कपड़े भी बहुत पसंद है।