इंटरनेट डेस्क। धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसलिए माना जाता है कि मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने से हनुमानजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। अगर आप बजरंगबली की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इन उपायों को मंगलवार के दिन अवश्य करना चाहिए। दोस्तों आज हम आपको हनुमान जी के ऐसे मंत्रो के बारे में बता रहे है जिनका जाप करने से आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी और हर काम में सफलता मिलेगी। तो दोस्तों आप भी इन मंत्रों के बारे में जान लीजिये।

इस मंत्र का जाप करने से विद्यार्थियों की बल बुद्धि में बढ़ौत्तरी होती है।

बुद्धिहीन तनु जान के सुमिरो पवन कुमार

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार।

व्यक्ति को किसी प्रकार की पीड़ा या रोग निवारण के लिए इस मन्त्र का करे जाप

हनुमान अंगद रन गाजे हांक

सुनत रजनीचर भाजे।

लड़की या लड़के के विवाह में विलंब हो रहा है तो इस मंत्र का करें जाप

मास दिवस महुं नाथु न भावा

तो पुनि मोहि जिअत नहि पावा।

Related News