Bread Badam Ladoo Recipe: इस रक्षाबंधन पर टेस्टी ब्रेड-बादाम लड्डू से कराए भाई का मुंह मीठा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों रक्षाबंधन पर लगभग सभी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते समय मुंह मीठा कराती है। दोस्तों आमतौर पर लगभग सभी महिलाएं और लड़कियां मार्केट से रेडीमेड मिठाई खरीद कर लाती है। दोस्तों आज हम आपको घर पर स्वादिष्ट ब्रेड बादाम लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से रक्षाबंधन पर आप घर पर टेस्टी ब्रेड बादाम लड्डू बनाकर अपने भाई का मुंह मीठा करा सकती है।
आवश्यक सामग्री
15 ब्रेड स्लाइस,350 ग्राम मिल्कमेड,2 टेबल स्पून बारीक कटे हुए बादाम ,3 बूंद बादाम एसेंस,2 टेबल स्पून नारियल का बुरादा।
रेसिपी
दोस्तों इस रक्षाबंधन पर घर पर स्वादिष्ट ब्रेड-बादाम लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप ब्रेड के किनारे काटकर मिक्सी में डालकर पीस लें। अब आप ब्रेड के मिश्रण में मिल्कमेड, बारीक कटे हुए बादाम और बादाम एसेंस मिलाकर दोबारा मिक्सी में पीसकर मिश्रण बना ले और एक बड़े बर्तन में निकाल ले। दोस्तों अब आप इस मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बनाकर नारियल के बुरादे में लपेटकर रखते जाए। लो दोस्तों तैयार है आपके स्वादिष्ट ब्रेड बादाम के लड्डू। अब आप इन्हें कटे हुए बादाम से गार्निश करके रक्षाबंधन पर अपने भाई का मुंह मीठा करा सकती है।