इंटरनेट डेस्क। एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्‍म 'धड़क' से बड़े पर्दे पर एंट्री कर रही हैं। इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जाह्नवी और ईशान खट्टर जोर-शोर से लगे हुए हैं।

प्रमोशन के लिए जाह्नवी को जहां कहीं भी स्‍पॉट किया जा रहा है, वहीं उनके लुक्‍स की चर्चा हो रही है। 21 साल की उम्र के हिसाब से जाह्नवी का फैशन सेंस काबिले तारीफ है। उनका फैशन और मेकअप का तरीका बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी डीवाज को भी टक्‍कर देता है।

हाल ही में जाह्नवी कपूर को मॉनसून लुक में देखा गया जिसको देखने के बाद हमारी निगाए उन्‍हीं पर टिकी रह गईं। जाह्नवी ने इस लुक की फोटो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस दौरान जाह्नवी ने वाइट कलर की लेस कॉटन ब्‍लेंड Luisa Beccaria ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद स्‍टनिंग नजर आ रही हैं।

हाल ही में फिल्म प्रमोशन के आखिरी दिन जाह्नवी वैस्टर्न लुक में स्पॉट हुई। इवेंट में जाह्नवी ग्रे ऑफ शोेल्डर स्वेटर टॉप के साथ Michelle Mason की स्टेन थाई-हाई स्लिट स्कर्ट में नजर आईं। जाह्नवी ने ग्लासी मेकअप और न्यूड लिप शेड्स से अपने वैस्टर्न लुक को कंप्लीट किया। उनका यह वैस्टर्स लुक आप भी ट्राई कर सकती है और खुद को फेबुलस लुक दे सकती हैं।

Related News