फैशन शो के अंतिम दिन बॉलीवुड के इन एक्ट्रेस ने रैंप पर बिखरते अपने जलवे
Third party image reference
लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिवल 2018 के आखिरी दिन कई स्टार्स रैंप पर उतरें। उन्होंने अपने-अपने फैशन डिजाईनर्स की आउटफिट को शॉकेस किया। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस इस मामले में एक दूसरे को टक्कर देते हुए नज़र आई। फैशन शो के अंतिम दिन कई बॉलीवुड स्टार्स रैंप पर अपने जलवे-बिखरते नजर आएं। उन्होंने अपने-अपने फैशन डिजाईनर्स की आउटफिट को शॉकेस किया।
Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और ईशा देओल ने भी रैंप वॉक की । उन्होंने फैशन डिजाइनर संजुक्ता दत्ता के कलैक्शन को पेश किया। मां-बेटी की जोड़ी ट्रैडिशन आउटफिट में नजर आई।
Third party image reference
डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने रैंप वॉक की। इस दौरान बेबो ने होलोग्राफिक ऑफ-शोल्डर गाउन वियर किया। इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आई।
Third party image reference
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन गौरव कट्टा के लिए रैंम पर उतरी। मटैलिक ग्रे कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ उन्होंने कैप पहन रखी थी। जो उनको खूबसूरत लुक दे रहा था।
Third party image reference
पैस्टल कलर की ड्रामेटिक इंडो-वैस्टर्न आउटफिट में कियारा परफैक्ट लग रही थी। वहीं उनकी स्लीव्लेस टॉप उन्हें काफी स्टनिंग दिखी रही थी। हेयरस्टाइल में कायरा ने हाई पल बनाया और रैड लिप शेड के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।