ब्राइड टुडे मैगजीन के कवर पेज पर, दीपिका और प्रियंका की जगह नजर आई 44 साल की ये एक्ट्रेस
90s की बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर फिल्मी इंडस्ट्री से भले ही दूर हो लेकिन आज भी अपने ग्लैमरस की वजह से सुर्खियां बटौरती रहती हैं। भले ही करिश्मा की उम्र 44 साल हो चुकी है लेकिन ड्रेसिंग सेंस व खूबसूरती से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। हाल ही में उन्होंने ब्राइड टुडे मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया।
फोटोशूट में करिश्मा कपूर रिद्धि मेहरा द्वारा डिजाइन किए अलग-अलग आउटफिट पहने है जिसमें उनका ब्राइडल लुक खूब जंच रहा था। उन्होंने इम्ब्रॉयडर्ड शरारा पेंट से लेकर क्रॉप ब्लाउज पहना है जो आपको काफी यूनिक लुक देगा।
करिश्मा का यह रेड कलर का प्रिंटेड लहंगा काफी लाइट वेट है जिसमें लड़कियां पहनकर कंफर्टेबल रह सकती है। अगर आप शादी के लिए कुछ यूनिक और डिफरेंट कलेक्शन की ऑउटफिट लेना चाहती तो एक नज़र जरूर डाले इन ऑउटफिट कलेक्शन पर।