चिल्ड्रन डे पर बच्चो के दिन को खास बनाने के लिए प्लान करे ये शानदार ऑफबीट एक्टिविटीज
हर साल भारत में 14 नवंबर पर चिल्ड्रन डे मनाया जाता है।इस दिन जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन तो होता ही है लेकिन साथ ही बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे भी मनाया जाता है। हर बच्चे को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है।14 नवंबर का दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है।इस दिन बच्चो को खुश करने के लिए कई तरह के प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाता है।और साथ ही बच्चों को उनके मनपसंद के मुताबिक गिफ्ट्स दिए जाते हैं।
लेकिन इस चिल्ड्रन डे पर आप बच्चों को कुछ अलग तरह का गिफ्ट दे सकते हैंये गिफ्ट है ऑफबीट एक्टिविटीज का तो आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको कुछ ऑफबीट एक्टिविटीज के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप चिल्ड्रन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इनडोर प्ले एरिया में लेकर जाएं
आज की दुनिया में बच्चे बाहर खेलना लगभग भूल चुके हैं इसलिए आप अपने शहर में इनडोर गेम्स एरियाकी तलाश करें और सुनिश्चित करें कि ये आपके बच्चे को पसंद आए।
अगर कामकाजी पेरेंट्स के बच्चो को खेलने या अन्य बच्चों के साथ बातचीत करने का कोई अवसर नहीं मिल पता है तो ऐसे में ये आईडिया आपके बच्चो को खुश करने के लिए परफेक्ट साबित होगा साथ ही वो इस दिन का आनंद ले पाएंगे।
ट्रेक पर जाएं
एडवेंचर करने की कोई उम्र नहीं होती है।अगर आपका बच्चा फिट और हेल्दी है, तो आप उसे ट्रेकिंग पर लेकर जा सकते है।इसके साथ ही, ट्रेकिंग के दौरान आप अपने बच्चों को कई टास्क दे सकते हैं।आप उन्हें छोटे-छोटे चैलेंज भी दे सकते हैं जिनको आपके बच्चे एन्जॉय करेंगे।
आप उनको प्लानिंग में भई शामिल कर सकते हैं।इससे उनमें जिम्मेदारी की भावना आएगी।
बच्चों के साथ करें बेकिंग
इससे आपके बच्चों में कुकिंग स्किल्स को डिवेलप होंगे ही लेकिन साथ ही उन्हें हेल्थ बेनेफिट के बारे में भी पता चलेगा।अगर आपके बच्चे को कुकिंग अच्छी लगती है तो आप उनके साथ बेकिंग करें।
दूसरे बच्चों का दिन बनाएं खास
अपने बच्चे को एक अनाथालय में ले जाएं और दूसरे बच्चों के साथ कुछ गतिविधियों में शामिल करें।अपने बच्चे को वहां के बच्चों के साथ खेलने, पेंटिंग और डांस करने का मौका दें।यह आपके बच्चे के अंदर दया की भावना पैदा करेगा। ऐसा कर के चिल्ड्रन डे पर आप अपने बच्चों के साथ दूसरे बच्चों का दिन भी खास बना सकते हैं।