कई बार हमारे सामने ऐसे अनोखे मामले सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आ रहा हैं अमेरिका से जहां 32 वर्ष की ग्रेस जोन्स वजन घटाने के लिए अपना ही यूरिन पीती हैं। इसी के साथ वे इसे अपने चहरे पर भी लगाती हैं। थोड़ी अजीब है लेकिन सच है।

ग्रेस जोन्स अमेरिका के सैन डिएगो शहर में रहती हैं। वे बीते तीन सप्ताहों से अपनी स्किन तथा बालों पर ही इस 'यूरिन थेरेपी' का उपयोग कर रही हैं। वही इस महिला ने डेली मेल के साथ चर्चा में कहा कि वे इस विवादित थेरेपी को लेकर घबराई हुई थी मगर जब उन्हें इसके फायदे दिखने आरम्भ हुए तो उनका आत्मविश्वास बढ़ा।


ग्रेस का कहना है कि उनकी आंखों की रोशनी बेहतर हुई है। इसके अतिरिक्त हाई ब्लड प्रेशर तथा पाचन शक्ति में भी उन्हें सहायता प्राप्त हुई है। ग्रेस ने कहा कि इस थेरेपी के साथ ही वे शाकाहारी डाइट ले रही हैं तथा शराब पीना बंद कर चुकी हैं।

Related News