दुनिया में आपने अब तक कई तरह के अजूबे देखे होंगे। इनमे से कुछ अजूबों पर विश्वास करना बेहद ही मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ के एक शहर पर मरने पर ही सीधा बैन लगा दिया गया है. आलम यह है कि यहां पिछले 70 साल से किसी की मौत ही नहीं हुई है।

इस शहर में कोई मर नहीं सकता। नॉर्वे के छोटे से शहर लॉन्गइयरबेन में प्रशासन ने प्रकृति के नियमों के खिलाफ मौत पर पाबंदी लगा दी है। नॉर्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच यह आइलैंड स्थित है। यहाँ पर सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ती है, वो भी इतनी अधिक की यहाँ जिंदा रहना और जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है। इस शहर में 2000 की आबादी रहती है. इस शहर में आज भी लोगों को मरने की इजाजत नहीं है।

ठंड के चलते बॉडी कई सालों तक ऐसी की ऐसी ही पड़ी रहती है। इस वजह से शवों को नष्ट होने में सालों लग जाता है। एक रिपोर्ट में ये सामने आया कि साल 1917 में जिस शख्स की मौत इनफ्लुएंजा की वजह से हुई उसके शव में इंनफ्लुएंजा के वायरस जस के तस पड़े थे.

इसी को देखते हुए प्रशासन ने यहाँ पर मरने के लिए पाबंदी लगा दी। अब यहां जो भी व्यक्ति मरने वाला होता है अथवा उसे कोई इमरजेंसी आती है तो उस व्यक्ति को हेलिकॉप्टर से देश के दूसरे इलाके में ले जाया जाता है और मरने के बाद वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है।

Related News