OMG! दुनिया का एकलौता देश, जहाँ के लोग बड़े चाव से पीते है कॉकरोच से बना शरबत
कोकरोज को देखते ही हर कोई डर जाता है, लेकिन चीन के लोगों के लिए यह कमाई का जरिया है। कॉकरोच संभावित औषधीय गुणों के चलते चीनी उद्योग के लिए व्यवसायिक की तरह है।
चीन के एक शहर में कंपनी हर साल 600 करोड कॉकरोच का पालन करती है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक एक बिल्डिंग मैन को पाला जाता है बिल्डिंग का क्षेत्रफल लगभग 2 खेल के मैदानों के बराबर होता है। वहां अलमारियों की पतली कतारों में ने पाला जाता है इनके लिए खाने और पीने का इंतजाम होता है। अंदर घुप अंधेरा होता है और वातावरण में गर्मी और सीलन बनानी पड़ती है। फार्म के अंदर कीड़ों को घूमने और प्रसन्न करने की आजादी होती है उन्हें सूरज की रोशनी से दूर रखा जाता है और वह बिल्डिंग के बाहर भी नहीं जा सकते।
जब कॉकरोच वयस्क होते हैं तो उन्हें कुचल दिया जाता है और इसका शर्बत की तरह चीन के परंपरा दवाइयों के रूप में से पिया जाता है। इसका इस्तेमाल दस्त उल्टी पेट के अल्सर सांस की परेशानी व अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है।