OMG :बंदरो ने अपने बच्चे का बदला लेने के लिए मारा डाला 250 पिल्लो को ,बदले की भावना देख पुलिस भी हैरान
महाराष्ट्र में बंदरों कुत्तों के बीच दुश्मनी का एक बड़ा मामला सामने आया है जानवरों के बीच ऐसी लड़ाई देख महाराष्ट्र पुलिस भी हैरान है खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के बीड जिले में बंदरो ने 250 से भी ज्यादा कुत्ते के पिल्लो को मार डाला .
रिपोर्ट के अनुसार 2 महीने पहले कुत्तों ने बंदर के बच्चे को नोच -नोच कर मार डाला इसके बाद सभी बंदरो ने बदला लेने की ठानी बंदर जहां कहीं भी कुत्ते का पिल्ला मिलते उसे तुरंत उठा लेते और उसे किसी ऊंचाई वाली जगह पर ले जाकर पेड़ के नीचे छोड़ देते है ऊंचाई से गिरने की वजह से कुत्ते के पिल्ले की जान चली जाती हैं।
नागपुर वन विभाग की टीम ने कुत्ते के पिल्लो को मारने में शामिल दो बंदरों को पकड़ा है और उन्हें जंगलों में छोड़ने की तैयारी की है बीड फॉरेस्ट ऑफिसर सचिन कांड ने इसकी जानकारी दी वहां के लोगों का कहना है कि बीड जिला गुड़गांव में बंदरों द्वारा कुत्ते के पिल्ले को मारने का यह अभियान पिछले कुछ महीने से जारी हैग्रामीणों ने धारूर के वन विभाग से इसको लेकर संपर्क साधा क्योंकि इन बंदरों ने कई स्कूली बच्चों पर भी हमला बोला था।