लाइफस्टाइल डेस्क: इस मौसम में हर किसी को अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखना चाहिए क्योंकि तेज धूप और बढ़ती गर्मी का प्रभाव सीधे त्वचा पर पड़ता है जिससे कई तरह की परेशानी आने लगती है इस मौसम में त्वचा टैन की समस्या भी ज्याद देखने को मिलती है तो वहीं ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए ये मौसम और भी ज्याद परेशानी भरा होता है क्योंकि इस मौसम में उन्हे पिम्पल्स से भी कई बार गुजरना पड़ता है इसलिए आज हम आपकों एक खास होममेड टिप्स बताते है वो भी है बेहद आसान जी हां घर में मौजूद बर्फ का टूकड़ा बेहद काम का होता है जो ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है


पर इससे आज भी कई लोग नजरअंदाज है पर आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप टैनिंग की समस्या के साथ साथ पिम्पलस और ऑयली त्वचा से भी राहत पा सकते है आइए जानते है कैसे इस मौसम में त्वचा पर पसीना आना आम बात है ऐसे में आप सनस्क्रीन लोशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को यूज करने की बजाय बर्फ का इस्तेमाल करें जिससे टैनिंग को आसानी से दूर किया जा सकता हैइसी तरह जो लोग अपनी ऑयली त्वचा से परेशान है उनके लिए भी ये बेहद फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल से ऑयली स्किन से भी पीछा छूटता है यहीं नहीं टैनिंग की अलावा, त्वचा पर धूल.गंदगी चिपकने के कारण मुंहासे होने की समस्या भी भी इस मौसम में बढऩे लगती है आप इसकी मदद से भी इन्हे दूर कर सकते है जिसके लिए आप बर्फ से अपने चेहरे की मसाज करें


यहीं नहंी आपकों एस और फायदा बतादें जी हां ये है की भीषण गर्मी में शरीर के साथ.साथ चेहरे पर भी घमौरियां होने लग जाती है जिससे कई लोग परेशान हो जाते है ऐसे में आप बर्फ की मसाज कर सकते है हल्के हाथों से करने से ये समस्य दूर होती है

Related News