आपको भी बेहद पसंद आएगा अन्नया पांडे का ये फैशन ट्रेंड
फैशन की बात करे तो इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस सबसे आगे है। आजकल करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इऩ दिनों अन्नया पांडे अपनी अकमिंग फिल्म SOTY2 की प्रमोशन में बिजी हैं। अनन्या पांडे बहुत ही क्यूट और हॉट है। भले ही अन्नया का फिल्मी दुनिया में पहला कदम हो लेकिन स्टाइल व ड्रैसिंग सेंस के मामले में वो लंबे समय से चर्चा में है। मौका कोई भी हो अनन्या पांडे हमेशा ग्लैमरस लुक में नज़र आती है।
आजकल अन्नया का ड्रेसिंग सेंस खासकर कॉलेज गर्ल्स की पहली पसंद बनी हुई जिनके ड्रेसिंग सेंस से इंस्पायर्ड होकर वो अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान अन्नया का क्रॉप टॉप का कलेक्शन बहुत ट्रैंड कर रही हैं।
अगर आप भी शॉर्ट टॉप पहनना पसंद करती है तो अन्नया के लेटेस्ट टॉप्स से आइडिया ले सकती हैं। इतना ही नहीं, उन्हीं की तरह जींस, स्कर्ट, लॉन्ग स्कर्ट या फ्लेयर्ड पेंट के साथ इन्हें कैरी कर भी सकती हैं और कॉलेज की फैशनीस्ता गर्ल बन सकती हैं।