आजकल फैशन के मामले में सबसे आगे है बॉलीवुड की ये क्वीन
Third party image reference
बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी एक्टिंग और फैशन के कारण हमेशा जानी जाती है। वह किसी इवेंट या फंक्शन में स्टॉप होती है तो सबकी नज़रे उसपर स्पॉट होती है। हर किसी की नजरें उन्हीं कर ऊपर ही होती है। ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा आजकल अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ साथ अपने लोवेलीफ़े को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती है।
Third party image reference
प्रियंका के लिए ड्रेसअप होना कोई बड़ी बात नहीं है। इवेंट में वह हर बार ऐसे ड्रेसिंग सेंस के साथ नजर आती है कि वह एक ड्रेसिंग स्टाइल बन जाता है। हाल में न्यूयार्क फैशन वीक में प्रिंयका लगातार 3 दिन नजर आईं। लेकिन हर दिन उनका लुक अलग ही नजर आया।
Third party image reference
हर फैशन शो, इवेंट में कैसा दिखना प्रियंका को यह अच्छी तरह समझ आ गया है। इवेंट में हर किसी सेलीब्रिटी में प्रियंका का लुक ऐसा था कि उन्हें सबसे अलग करती है। इस खास मौके में प्रियंका चोपड़ा ने लॉंग स्लीप्स प्रिंटेट ब्लैक मैक्सी ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की बेल्ट लगाएं हुए थी। प्रियंका के इस लुक को देखकर आपको उनके ड्रेसिंग स्टाइल से प्यार हो जायेगा।