आजकल नथ के ये लेटेस्ट डिजाइन, बन रही है दुल्हन की पहली पसंद
शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत ही खास होता है, क्योकि इस दिन हर लड़की दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन बनना चाहती हैं। शादी के मौके पर ऑउटफिट से लेकर ज्वैलरी तक सब खास होती है। बात ब्राइडल ज्वैलरी की करें तो इसके बिना का दुल्हन का लुक ही अधूरा माना जाता हैं। आजकल जूलरी में हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स, माथा पट्टी, मांगटीका से लेकर नथ के काफी डिजाइन्स उपलब्ध हैं। लेकिन ट्रैंड के मुताबिक नथ डिजाइन में बदलाव देखने को मिल रहा है। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट व लेटेस्ट नथ डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं।
रॉयल लुक के लिए आप कुंदन वर्क के साथ तैयार की गई यह नथ दुल्हन के लिए बेहतर है, जो कि उसे लाइट और क्लासी लुक देती है। इस तरह के नथ आपके खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगे।
सिंपल लुक चाहती हैं तो यह पर्ल व कलरफुल वाली नथ ट्राई कर सकती हैं जो आपको सिंपल-सौबर लुक देगी। इस तरह के नथ को वियर कर आप सबसे खूबसूरत दिखने वाली है।