एक से ज्यादा वोटर आईडी रखने वाले लोगों के बुरे दिन आने वाले हैं दरअसल सरकार ने अब ऐसे लोगों के ऊपर लगाम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

मंत्रिमंडल ने वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के बिल को मंजूरी दे दी कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद बिल लोकसभा और राज्यसभा में रखा जाएगा जहां दोनों सदनों से पास होने पर बिल को राष्ट्रपति के पास भेज दिया जाएगा और जैसे ही बिल पर राष्ट्रपति साइन करेंगे यह कानून का रूप ले लेगा इसके बाद चुनाव आयोग और अन्य अथॉरिटीज के लिए वोटर और आधार का आईडी आधार आईडी को लिंक करने की राय की अड़चनें भी खत्म हो जाएगी।

आयोग की राय है कि वोटर आईडी को आधार से लिंक करने से फर्जी वोटरों की समस्या नियंत्रित करने में मदद मिलेगी लिंक हो जाने के बाद एक से अधिक वोटर आईडी रखने वालों के साथ ही 1 से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में शामिल लोगों से भी निपटा जा सकेगा।

लेकिन अभी वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना स्वेच्छिक होगा फिलहाल सरकार आधार वोटिंग आईडी लिंकिंग को अनिवार्य बनाने की तैयारी में नहीं है।

Related News