अब इन चीजों पर टूटेगा महंगाई का पहाड़, बढ़ने वाला इन चीजों का रेट्स
आने वाले दिनों में आम आदमी की जेब पर महंगाई की मार पड़ सकती है, कंज्यूमर्स को अपनी रोजमर्रा के सामान के लिए पहले की तुलना में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, तेल, साबुन, दंतमंजन जैसे सामान पर आपकी जेब ढीली हो सकती है।
इनका उत्पादन करने वाली कंपनियां कच्चे माल के दाम बढ़ने की वजह से अपने उत्पादों के दाम बढ़ाने पर विचार कर रहीं हैं, इनमें से कुछ कंपनियों ने तो पहले ही दाम बढ़ा दिये हैं, जबकि कुछ अन्य करीब से स्थिति पर नजर रखे हुये हैं और मामले पर गौर कर रहीं हैं।
रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी मैरिको तथा कुछ अन्य पहले ही दाम बढ़ा चुकीं हैं, जबकि डाबर, पारले और पतंजलि जैसी अन्य कंपनियां स्थिति पर करीब से निगाह रखे हुए हैं।