इंटरनेट डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिव्यांग जनों को बड़ा तोहफा दिया है। खबरों के अनुसार, केन्द्र की मोदी सरकार ने दिव्यांग जनों के लिए एक बड़ी सुविधा का ऐलान किया है।

मोदी सरकार ने अब रेलवे में दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए एक नए मसौदा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इससे दिव्यांगजन रेल में सफर को सुविधा युक्त और आसानी से कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। जिसका नाम दिव्यांगजन सहायक होगा। वहीं इनके लिए वेबसाइट भी बनाई जाएगी, उसमें कैटरिंग की व्यवस्था की जाएगी।

एक मोबाइल एप भी इन लोगों के लिए तैयार किया जाएगा। स्टेशनों पर एक टेक्स्ट टू स्पीक सुविधा भी इन लोगों को मिलेगी। इसके अलावा एक डिजिटल डिसप्ले होगी, जिसमें साइन लैंग्वेज के भी ऑप्शन दिए जाएंगे।

PC: businesstoday

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News