लाइफस्टाइल डेस्क: बदलते मौसम में हर किसी को अपने स्वस्थ और हेल्दी त्वचा के लिए सतर्क रहना चाहिए जिससे इस फैशनेबल समय में हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके अक्सर देखा गया है की कई लोग अपनी ऑयली त्वचा से बेहद परेशान रहते है तैलीय त्वचा होने के कारण उन्ही त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या होती रहती है मुंहासें, पिंपल्स और दाग.धब्बे की समस्या ज्यादातर ऑयली त्वचा पर देखी जाती है जिन्हे दूर करने के लिए पुरुष कई तरह के उपाए इस्तेमाल करते नजर आते है पर इनसे कोई फायदा नहीं मिलता है वैसे महिलओं के मुकाबले पुरुषों की त्वचा बेहद अलग होती है इसलिए आज हम आपकों ऐसे उपाए बताएंगें जिनकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है आइए जानते है किस तरह .


अगर आप भी अपनी ऑयली त्वचा से परेशान है तो आप ध्यान रखे इन्हे दूर करने के लिए किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचे क्योंकि उनमें मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचाते है आप कुछ आसान फेयरनेस टिप्स अपना सकती है जिनकी मदद से त्वचा के अतिरिक्त तेल को कम किया जा सकता है और निखार लाया जा सकता है ऐसे में ऐसे उपाए करें जिससे त्वचा साफ और क्लीन नजर आ सके चेहरे की केयर करना बेहद जरूरी है और अगर त्वचा पर ऑयल है तो इसकी खास केयर की जरूरत आज के समय हर पुरुष को करनी चाहिए जिसके लिए आप रोजाना सोने से पहले और सुबह उठने के बाद हल्के गुनगुने पानी या ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करें जिससे पोर्स को बंद हो जाएंगे वैसे भी ठंडा पानी त्वचा को टोन करता है और फ्रेश लुक प्रदान करता है और उम्र बढऩे के लक्षणों को कम करने में मदद करता है


इस मौसम में भरपूर पानी का सेवन करना बेहद जरूरी है क्योंकि शरीर में पानी के कमी के कारण भी त्वचा खराब होने लगती है साथ ही उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियों के निशान आने लगते है ऐसे में पानी त्वचा और शरीर को हाईड्रेटेड रखता है और तैलीय त्वचा का हाईड्रेटेड रहना आवश्यक होता है इसके अलावा आप जब भी धूप में कही बाहर जाए तो उससे पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें जिससे त्वया बची रहेगी

Related News