खाने में नमक के स्वाद नहीं आता है। लेकिन खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ ये नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर कर सकता है। ये आपके घर के वास्तु दोष और राहु केतु के प्रभावों को भी दूर कर सकता है। ये आपके दिनभर के तनाव को भी चुटकियों में दूर करने की ताकत रखता है।

1. अगर घर में वास्तु दोष है तो आपको एक एक कांच के प्याले में नमक भरकर वॉशरूम में रख देना है। इस से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं। समय समय पर इस नमक को बदलते रहें।


2. घर में आपको नकारात्मक ऊर्जा लग रही है तो नमक को कांच के बर्तन में भरकर घर के किसी भी कोने में रख दें। इस से नकारात्मकता तो दूर होगी साथ ही राहु से जुड़े अशुभ प्रभाव भी दूर होंगे।

3. यदि घर में आर्थिक समृद्धि चाहते हैं तो आपको एक कांच का गिलास लेना है। इसके बाद उसमे पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम के मध्य स्थान में रख दें। सके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें। इससे आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी।

4. व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो, डली वाले नमक को लाल कपड़े में बांधकर वर्कप्लेस के मेन गेट और तिजोरी के ऊपर लटका दें।

Related News