सिर्फ साड़ी ही नहीं वेस्टर्न ड्रेस के मामले में भी कम नहीं है हमारी शिल्पा शेट्टी
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
अगर सेलिब्रिटी फैशन की बात करें तो शिल्पा का फैशन हमेंशा हर किसी फेवरेट होता है। अगर उनकी साड़ी लुक की बात करे तो शिल्पा कातिलाना अदाओं से हर किसी को अपना बना लेती है। एक बार फिर से शिल्पा का ग्लैमरस लुक सामने आया लेकिन इस बार शिल्पा ने साड़ी में नहीं लेपर्ड प्रिंट के ऑउटफिट में लोगो का दिल जीता है।
क्रॉप टॉप के साथ उनकी हाई वेस्ट जैगिंग में लेपर्ड प्रिंट ये फैशन पहले काफी ट्रेंड में था लेकिन बीच में ये कम हो गया था। अब बात करें इस फैशन की तो ये एक बार फिर से ट्रेंड में है। लेकिन अब शिल्पा ने इसे वियर किया जिसे देखकर ये यकिन हो गया है कि अब लड़कियों में फिर से ये ट्रेंड दिखने वाला है।
एक्सेसरीज़ में बात करें तो इस तरह के ऑउटफिट के साथ सिंपल जूलरी और एलके बेनेट की हाई हिल्स के शूज वियर करें ।अगर आप भी नए फैशन को फॉलो करना चाहती है तो आपको इस तरह के फैशन को अपनाना चाहिए ताकि आप सबसे अलग और डिफरेंट नजर आए।