सिर्फ ग्लैमरस फोटोशूट ही नहीं ड्रैसअप के मामले में भी सबसे आगे है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रैस ईशा गुप्ता हमेशा से अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में ईशा एक डांस रियलिटी शो में स्पॉट हुई, जहां उनका खूबसूरत लुक नजर आया।
अगर उनके ड्रैसअप की बात करें तो वैस्टर्न हो या ट्रैडीशनल, ईशा गुप्ता हर आउटफिट में बहुत ही डिफरेंट तरीके से कैरी करती हैं। हाल ही में ईशा को मुंबई के डांस रियालिटी शो में स्पॉट किया गया।
रियालिटी शो के दौरान ईशा काफी गॉर्जियस लुक में दिखी। उन्होंने रॉयल ब्लू गाउन पहना जो फैशन लेबल Rami Al Ali से लिया गया था। उनके गाउन के शोल्डर पर बो स्टाइल बना हुआ था, जो उनको और भी सूट कर रहा था। ऐसा पहली बार ही नहीं इससे पहले भी इसी शो में ईशा गुप्ता साड़ी स्टाइल गाउन में नज़र आई थी ,ईशा का ये लुक भी बहुत अट्रैक्ट करने वाला था।
रियलिटी शो में ईशा डिजाइनर Monisha Jaising की मिंट ग्रीन साड़ी स्टाइल गाउन में काफी गॉर्जियस लग रही थी। साड़ी के साथ ईशा ने Sheer Beaded लॉन्ग स्लीव्स और डीप बेकनेक ब्लाउज पहना जो उन्हें काफी सेक्सी लुक दे रहा था। डीप बेकनेक ब्लाउज में ईशा ने अपने टैटू को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में फ्लॉन्ट किया।