बवासीर की बीमारी कितनी भी पुरानी हो सिर्फ 2 दिन में जड़ से खत्म कर देगा यह घरेलू नुस्खा
पाइल्स यानी की बवासीर, ये काफी तकलीफ देने वाली बीमारी है। पाइल्स में दर्द तो होता है ही लेकिन ये बीमारी असहज भी बना देती है। पाइल्स होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार कब्ज, पाचन क्रिया के सही नहीं होने पर, बहुत भारी चीजें उठाने पर, गैस की समस्या होने पर, तनाव लेने पर, मोटापा होने पर और एनल सेक्स की वजह से भी ये बीमारी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए घरेलु उपाय बताने वाले है।
1.एपल साइडर वेनेगर की मदद से आप पाइल्स का इलाज कर सकते हैं। दो चम्मच एपल साइडर वेनेगर ले लें, रूई के एक साफ टुकड़े को उसमें डुबोकर रख दें, इस कॉटन को प्रभावित जगह पर अप्लाई करें, इस प्रोसेस को तब तक करें जब तक आपको राहत न महसूस होने लगे।
2.सूखा अंजीर बवासीर के इलाज के लिए एक और अद्भुत आयुर्वेदिक उपचार हैं। एक या दो सूखे अंजीर को लेकर रात भर के लिए गर्म पानी में भिगों दें। सुबह खाली पेट इसको खाने से फायदा होता है।
3.त्रिफला के चूर्ण का नियमित रूप से रात को सोने से पहले 1-2 चम्मच सेवन कब्ज की समस्या दूर करने मेंं मदद करता है। जिससे बवासीर में राहत मिलती है।