बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के जीवन को मुसीबतों से भर दिया है। अब महंगाई एक और तड़का लगाने वाली है। 1 अगस्त से नकद निकासी और चेक बुक से जुड़े नियम बदलने वाले हैं। इसलिए आपको इनके बारे में जान लेना चाहिए। आपको एटीएम से एक लिमिट से अधिक बार पैसे निकालने पर शुल्क देना होगा और ट्रांजेक्शन के फेल हो जाने पर भी चार्ज लगेगा।

1 अगस्त से 25 पन्नों की चेकबुक के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके बाद 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह प्रति 10 पेज पर लागू होगा।

बदले रहे हैं ये नियम

माह में 4 बार ट्रांजैक्शन करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।
इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर 150 रुपये चार्ज देना होगा।
1 अगस्त से बैंक की होम ब्रांच से 1 लाख रुपये का नगद ट्रांजेक्शन आप कर सकते हैं।
इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन आपको 5 रुपये शुल्क देना होगा। आपको 150 रुपये देने होंगे।

ग्राहकों के चार्ज भी बढ़ जाएंगे

अब तक ट्रांजैक्शन शुल्क 20 रुपये है, जो 1 जनवरी 2022 से बड़कर 21 रुपये कर दी गई है।

आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को दे चुका है सूचना

आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम के ट्रांजैक्शन को लेकर सुचना दी है। ये संशोधित चार्जेज घरेलू बचत खाता धारकों समेत सैलरी खाता धारकों पर भी लागू होंगे।

बैंक हॉलिडे पर भी मिलेगी सैलरी- 1 अगस्त 2021 से रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा, यानी तय डेट पर ही सैलरी और पेंशन का भुगतान होगा। नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगा।

Related News