लाइफस्टाइल डेस्क: हर लडक़ी की ख्वाहिश होती है की वह शादी के दिन बेहद खूबसूरत नजर आए जिसके लिए वह पहले से हर एक खास चीज की तैयारी पहले से करने लगती है पर कई लड़कियों को शादी से पहले कई तरह की छोटी छोटी समस्या भी होती है वह अपनी शादी वाले दिन कैसे लगेंगी लोग उनके लुक को देखकर क्या कहेंगे वह इस दिन ख्ूाबसूरत तो लगेगी ऐसी कई बाते भी दिमाग में आने लगती हैजिसके लिए वह कई तरह के ट्रीटमेंट लेना शुरु कर देती है पर आपकों बतादें की कुछ ट्रीटमेंट ऐसे होते हैं जिन्हीं आपको नहीं लेना चाहिए क्योंकि शादी के दिन आपकी त्वचा पर कोई परेशानी ना हो इसके लिए शादी से कुछ दिन पहले कुछ चीजें कराने से हर लडक़ी को बचना चाहिए आइए जानते है


अगर आपकी शादी के भी अब बस कम दिन ही बचे है तो आप वैक्सिंग कराने से बचे वैसे तो हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा मुलायम रहे पर शादी से एक हफ्ते पहले ही वैक्सिंग करा लें क्योंकि कई महिलाओं को वैक्सिंग की वजह से रैशेज और पैच हो जाते है ऐसे में भूलकर भी शादी के एक दिन पहले इसे ना करें


इसी तरह थ्रेडिंग भी वैक्सिंग की तरह ही होती है जो लड़कियां करना पसंद करती है पर इसे शादी के फंक्शन वाले दिन या उससे एक दिन पहले नहीं कराना चाहिए जी हां क्योंकि थ्रेडिंग कराते समय आपको कट लगने का चांस भी होता है ऐसे में आप शादी से एक दिन पहले थ्रेडिंग कराती हैं तो यह कट आपकी त्वचा के निखार को कम कर सकती हैं इसलिए इसे पहले ही करवा लें इसके अलावा फेशियल त्वचा में निखार ला देता है साथ ही त्वचा से गंदगी हटाने के लिए फेशियल बेस्ट ऑप्शन होता है पर ध्यान रहे शादी से 3.4 दिन पहले ही कराए शादी से एक दिन पहले इसका इस्तेमाल ना करें क्योंकि फेशियल के समय केमिकल क्रीम का यूज होता है जिससे त्वचा पर जलन, एलर्जी होने की संभावना बढऩे लगती है

Related News