ब्रेकअप के बाद नेहा कक्क्ड़ ने इस अभिनेता के साथ शेयर की फोटो, जानिए पूरा माजरा
बॉलीवुड की एक्ट्रेस नेहा कक्क्ड़ अपने ब्रेकअप को लेकर इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है। हिमांशु कोहली काफी समय से उनके बॉयफ्रेंड थे लेकिन अब आखिरकार उन्होने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया है।
उन्होंने अपने ब्रेकअप के कुछ समय बाद इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमे उनके साथ सिंगर अख्तर सईद बिलाल थे। तो आखिर नेहा ने उनके साथ फोटो क्यों शेयर की और सईद बिलाल की फोटो शेयर करने के पीछे उनका क्या इरादा है? आइये जानते हैं इस बारे में।
बहुत से लोग सईद बिलाल की फोटो को लेकर अनुमान लगा रहे हैं कि यह उनका नया बॉयफ्रेंड है। लेकिन बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल नेहा कक्कड़ का सईद बिलाल के साथ एक नया सांग दिल्लीवालिए रिलीज हुआ है।
नेहा कक्कड़ ने अपने को स्टार सिंगर सईद बिलाल के बर्थडे के मौके पर उन साथ की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। तो आप यह समझने की गलती मत कीजिए कि वे उनके बॉयफ्रेंड है।