नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू होने वाले है। आप जानते ही होंगे कि नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन मां को क्या खाना चाहिए. आइए बताते हैं।

मां शैलपुत्री - पहले दिन माता शैलपुत्री को घी का भोग लगाएं. ध्यान रहे गाय का घी हो तो शुभ रहेगा।

मां ब्रह्मचारिणी - कहते हैं इसके अगले दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. मां को मिश्री या मिश्री चढ़ा सकते हैं.

मां चंद्रघंटा - तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित माना जाता है। आपको अपनी मां को दूध या मिठाई जैसे खीर, बर्फी आदि का भोग लगाना चाहिए।

मां कूष्मांडा - चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है. माता कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाना चाहिए।

मां स्कंदमाता - पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. आपको अपनी मां को केले का भोग लगाना चाहिए।

मां कात्यायनी - छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. इस दिन मातारानी को शहद का भोग लगाना चाहिए।

मां कालरात्रि- सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करें. उन्हें गुड़ का भोग लगाएं।

मां महागौरी - आठवां दिन महागौरी का होता है. महागौरी को हलवा और नारियल चढ़ाएं।

मां सिद्धिदात्री - नौवां और आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री का होता है. उन्हें काले चने, खीर पूरी, हलवा पूरी चढ़ाएं।

Related News