जैसा की आप सभी को पता है कि नवरात्रि के पूरे 9 दिनों में देवी मां की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है,आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है,नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना की जाती है,कुछ लोग इन दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते हैं,हालांकि, कई बार लोगों से गलती से व्रत टूट जाता है


अगर आपने में नवरात्रि में मां दुर्गा के व्रत रखें हैं और गलती से टूट गया है तो आपको ज्यादा चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है, इस धर्म संकट के बचने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं,आइये जाने

1.अगर गलती से आपका नवरात्रि का व्रत टूट जाता है, तो आप घर में देवी-देवताओं का हवन करवाएं और उसी दौरान माफी भी मांग लें, बताया जाता है ऐसा करने से व्रत टूटने के बाद लगा दोष भी दूर हो जाता है और इसके साथ ही हवन करवाने से आपका व्रत भी पूर्ण माना जाता है।

2.यदि आप गलती से व्रत टूट जाए या भंग हो जाए तो बिल्कुल भी परेशान न हों,बल्कि किसी पुजारी के पास जाकर उनसे दान-पुण्य के बारे में पूछें और फिर उनके बताने के मुताबिक, दान-पुण्य करें ताकि मां दुर्गा को प्रसन्न कर सकें

3.व्रत टूटने के बाद आप देवी मां की मूर्ति को मंदिर में स्थापित करा सकते हैं,मां की मूर्ति स्थापित करने के बाद आप दूध, दही, शहद, घी और शक्कर को मिलाकर पंचामृत बनाएं और उसी से स्नान कराएं

आपने भी नवरात्रि के दिनों में 9 दिनों का व्रत रखा है. किसी कारणवश भूल से आपका व्रत टूट गया है तो किसी धर्म संकट में ना पड़ें. ऐसा होने पर आप तुरंत मां दुर्गा से हाथ जोड़कर तुरंत माफी मांग लें

5.नवरात्रि के जिस दिन भी आपका व्रत टूटा हो, उस दिन देवी मां के समक्ष जाकर उनसे जुड़े विशेष मंत्र व आरती के साथ पूजा-अर्चना करनी चाहिए.,इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है और कहा जाता है कि ऐसा करने से व्रत भंग होने का दोष भी नहीं लगता

Related News