अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहताको ज्वैलरी का कितना शौक है ये हर खास मौके पर साफ पता चलता है, ट्रेडिशनल आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस श्लोका मेहता शानदार ज्वैलरी कैरी करना नहीं भूलतीं, उन्होंने अपनी ज्वैलरी को लेकर हमेशा ही सुर्खियां बंटोरी हैं, ये वो खास तस्वीरें हैं जिनमें उनके गले में बेहतरीन हार नज़र आए।

श्लोका मेहता को हैवी ज्वैलरी का भी काफी शौक है. अपनी शादी की हर सरेमनी में उन्होंने एक से बढ़कर एक नेकलेस पहना था, और उनके लहंगों के साथ साथ उनकी ज्वैलरी भी खूब चर्चाओं में रही थी।


आपको बता दे श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता भी हीरा कारोबारी हैं उनकी खुद ही रोजी ब्लू डायमंड नाम की कंपनी है, लिहाज़ा श्लोका को बचपन से ही ज्वैलरी और हीरो का शौक है। तभी तो हर मौके पर वो खूबसूरत हार पहनती है।

Related News