Home tips: बारिश के मौसम में इस देसी नुस्खे से घर से भगाए मच्छर और छिपकलियां
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बारिश के मौसम में हमारे घरों में मच्छर और छिपकली का आगमन हो जाता है जो काफी कोशिश के बाद भी घर से भागने का नाम नहीं लेती है। बारिश के मौसम में पानी जमा होने के कारण मच्छर पनपने लगते हैं, साथ ही बारिश में कीड़े मकोड़े निकलने के कारण छिपकलियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो जाती है। यही वजह है कि हमारे घर में मच्छरों और छिपकली का आगमन बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा होता है। आज हम आपको बारिश के मौसम में घर से छिपकलिया और मच्छरों को भगाने का एक देसी तरीका बताने जा रहे हैं। दोस्तों प्याज को काटकर बल्ब या ट्यूबलाइट के सामने बांधने से इसकी गन्ध आपके कमरे में चारों ओर फैल जाएगी, जिससे मच्छर और छिपकली घर से भाग जाएंगे।