Monsoon Forecast: कोरोना कहर के बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग ने दी ख़ुशख़बरी
भारत में एक तरफ कोरोना वायरस का कहर ने हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया है, तो दूसरी तरफ आपको बता दे मौसम विभाग ने किशानो के लिए ख़ुशख़बरी दी है, अच्छी खबर ये है कि मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को मानसून को लेकर भविष्यवाणी यानी पूर्वानुमान जारी किया गया और बताया गया कि इस साल मानसून सामान्य रहेगा।
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि देश में 75 प्रतिशत से अधिक बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस साल सामान्य रहने की संभावना है,मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी बारिश हमारे एग्रीकल्चर प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करेगी।
आपको बता दे पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने बताया कि पांच प्रतिशत कम या ज्यादा के अंतर के साथ दीर्घावधि औसतके हिसाब से 98 प्रतिशत बारिश होगी,मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत सहित ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और असम में बारिश सामान्य रहने की संभावना है।