Monkey Pox: मंकीपॉक्स का बिहार से दूसरा संदिग्ध मामला आया
दुनिया भर में मंकीपॉक्स को लेकर अब चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन सब की बीच बिहार में पटना के बाद अब नालंदा से भी एक संक्रमित मरीज का संदिग्ध मामला सामने आया है। लगातार बिहार से दो संसद मरीजों के सामने आने से अब प्रशासन सकते में नजर आ रहा है।
देश के साथ-साथ दुनिया भर में मंकीपॉक्स को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं जिसके बाद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा इसे लेकर इमरजेंसी अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। वही आपको बता दें कि इससे पहले केरल से दो संक्रमित मरीज एवं दिल्ली से एक संक्रमित मरीज सामने आ चुका है।
वही इसके अलावा आपको बता दें कि इसे लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है और कोविड-19 के लिए तैयार किए गए अस्पतालों में अब दस बेड तक मंकीपॉक्स के लिए रिजर्व करने की बात भी सामने आई है । वहीं इसे लेकर अब लगातार मेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टरों को इसके लक्षण की जानकारी दी जा रही है और इसके इलाज के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है।