शरीर के इन हिस्सों पर हो तिल तो देते हैं व्यक्ति के अमीर बनने का संकेत
ज्योतिष में कई तरह की विद्या हैं जिनसे व्यक्ति के स्वभाव और यहाँ तक की भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है। इन्हीं में से एक हैं समुद्रशास्त्र जिसमें व्यक्ति की शारीरक संरचना और हावभाव से उनके आने वाले समय की भाग्य, सेहत, जीवन, करियर आदि के बारे में पता लगाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए शरीर के उन अंगों की जानकारी लेकर आए हैं जिनपर बने तिल व्यक्ति के धनवान बनने का संकेत देते हैं।
पीठ पर हो तिल
जिन लोगों के पीठ में तिल होता है वे काफी आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। ऐसे लोग कामयाबी जल्दी हासिल करते हैं और उनके पास हमेशा धन रहता है।
होठ पर तिल
यदि किसी व्यक्ति के होठों पर तिल होता है तो वह व्यक्ति सुख-समृद्धि से संपन्न रहता है। ऐसे लोगों को दूसरों की तुलना में पैसा भी आसानी से मिल जाता है।
गुरु पर्वत पर तिल
अगर आपकी हथेली पर गुरु पर्वत के ऊपर तिल है तो जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होगी। ऐसे लोगों का जीवन सुख और समृद्धि के साथ बीतता है।
हथेली पर तिल
हथेली पर तिल होना भी बेहद शुभ होता है। ये तिल अगर मुट्ठीबंद करने पर छिप जाता है तो वह काफी शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों के पास धन कम मेहनत करने पर भी आता है।