आज कल प्रधानमंत्री पीएम की चारों ओर वाही - वाही गूंज रही है। पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का जवाबदेही कार्यवाही के रूप में भारतीय वायुसेना नें पाकिस्तान की सीमा से पार जाकर आतंकी ठिकानों को बम के गोलों से उड़ा दिया था। इस जवाबदेही कार्यवाही से हमारे जाबाजों और पीएम मोदी की बहादुरी पर पुरे देश को गर्व महसूस हो रहा है। ऐसे में इन दिनों गुजरात के सूरत मार्केट में उन पर बनी साड़ी काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, तो ऐसे में उन पर बनी साड़ियों के बाद अब मोदी और देश की सेना की बहादुरी पर भजन भी बन गए है। जो की आज कल सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बने हुए है। एक ऐसी ही धार्मिक साइट पर 'मोदी के भजन' के नाम से सर्च किया गया, तो मोदी के भजनों को देश भक्ति भजन की श्रेणी
में रखा गया है , जो की इस प्रकार है।
'बॉर्डर पर मोदी '
भारत के बॉर्डर पे मोदी खड़ा है सीना तान,
कान खोल के बात मेरी सुन ले पाकिस्तान,
भारत अपनी है शान भारत अपनी है जान,

डंका बजा है चारो तरफ मोदी का जमाना आया,
मोदी के संग में योगी का भागमा छाया,
भारत की भूमि से पावन कोई भूमि नही,
नजर उठाये गा जो भी इस पर उसकी खैर नही है,
दुनिया के नक़्शे में सबसे सॉलिड हिन्दुस्तान,
कान खोल के बात मेरी सुन ले पाकिस्तान,
भारत अपनी है शान भारत अपनी है जान,

फैला न अंतकवाज जो धर्म की नीव हिलाता,
कोई भी देश हो भारत का देश कहलाता,
पहले प्यार से सम्जायेगे फिर भी ना माने गे,
हम को कसम है उनको उनके घर में ही मारे गे,
भारत अपना दीन धर्म का भारत है ईमान,
कान खोल के बात मेरी सुन ले पाकिस्तान....

देश की खातिर जान लुतादे हम है एसे मीत,
छोले भरे दिलो के अन्दर ना समजो गंबीर,
प्रेम भाव सदा भावना अपने तन और मन में समाया,
अपने आदर्शो से दुनिया को अपना है बनाया,
शर्मा सिहदे आगे सिहदे वरना हम तोफान
कान खोल के बात मेरी सुन ले पाकिस्तान।

Related News