प्रैग्नेंसी के दौरान एक बार फिर से दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक
इंटरनेट डेस्क। गर्भावस्था के दौरान स्टाइल को फॉलो करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। प्रेग्नेंसी के समय महिला को स्टाइलिश बनकर रहना बहुत जरूरी होता है क्योंकि ड्रैसिंग स्टाइल भी आपकी खुशी को व्यक्त करने का काम करता है।
प्रैग्नेंसी में अक्सर टाइट कपड़े न पहनने की सलाह दी जाती है, ताकि पेट में पल रहे बच्चे की ग्रोथ आसानी से हो सकें लेकिन इसका ये मतबल नहीं कि आप अपने लुक के साथ मजाक करें। आजा हम आपको बताएँगे कि प्रैग्नेसी के समय आपका ड्रेसिंग स्टाइल कैसा होना चाहिए।
मॉडर्न समय में ऐसा कुछ नहीं है। आप प्रैग्नेसी में भी अपने ड्रैसिंग स्टाइल को बरकरार रख सकती है जिसका सबसे बढ़िया उदाहरण बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत है। जी हां, मीरा इन दिनों मेटरनिटी पीरियड से गुजर रही हैं। कोई फ्रैंड्स आउटिंग हो या फिर वैडिंग फक्शन, मीरा अपने मेटरनिटी ड्रैसिंग स्टाइल से भी लोगों को खूब इम्प्रैस कर रही है।
एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है। हाल में ही शाहिद को पत्नी मीरा के साथ लंच डेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों स्टनिंग लुक में दिखाई दिए।