Men's Fashion: होली के फैशन में घुल रहा स्टाइल का रंग
हमारे यहां त्योहारों में सिर्फ खुशियों के ही नहीं बल्कि फैशन में भी रंग भरते हैं। आपको पता होगा बहुत जल्द होली आने वाला है और पहले का वो समय गया जहां लोग पुराने कपड़े पहनकर होली खेलते थे, वहीं अब होली में भी फैशन के कई रंग घुलने लगे हैं। अब लोग, खासकर यंगस्टर्स स्टाइलिश ड्रेसेज, सनग्लासेज वियर कर होली खेल रहे हैं।वैसे होली में वाइट का ट्रेंड तो एवरग्रीन है लेकिन लोग कलरफूल कपड़े पहनकर भी होली खेलते है। बाजारों में इन दिनों वाइट टी-शर्ट से लेकर वाइट कलर के कुर्ते के अलग-अलग डिजाइंस छाए हुए हैं। अगर आप फंकी लुक ट्राई करना चाहते है तो वाइट टी-शर्ट के साथ आप जींस वियर कर सकते है।
अगर आपको ट्रेडिशनल वैर करना पसंद है तो आप होली में कुर्ता पहन सकते है। वाइट कुत्ता के साथ आप मैचिंग कलर के पेंट वियर करें। अगर आप थोड़ा डिफरेंट लुक पाना चाहते है तो आप कुरता के साथ जींस वियर करें।