ब्यूटी डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई अपने चेहरे की ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहते है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत रह सके कई लड़कियां चेहरे पर अतिरिक्त निखार के लिए कई तरह की चीजें भी इस्तेमाल करती है ब्यूटी प्रोडेक्ट से लेकर पार्लर में कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है पर आपकों बतादें की कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजेें भी है जो हमारी खूबसूरती को बढ़ा देती है साथ ही त्वचा से जुड़ी समस्या को दूर रखती है जी हां हम बात कर रहे है मुल्तानी मिट्टी की जो ऐसा घरेलू उपाय होता है जिससे त्वचा संबंधी कई तरह की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है आइए जानते है


वैसे आपकों बतादें की मुल्तानी स्किन के लिए और बालों के लिए बेहद ही लाभकारी मानी जाती है ये एक बेहतरीन फेस पैक, क्लींजर और नेचुरल स्क्रब की तरह भी काम करता है इसे आप सीधे तौर पर अपने चेहरे पर पेस्ट के रूप में भी लगा सकते है जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा अगर त्वचा संबंधी ज्याद समस्या है तो आप मुल्तानी मिट्टी में दही, क्रीम, नींबू का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिक्स करके भी लगा सकते है इसमें पाए जाने वाले तत्व फेस से मुंहासे हटाने में आपकी मदद करते हैं


आपकों बतादें की मुल्तानी मिट्टी एक बेहतरीन क्लींजर के रुप में भी काम करता है अगर इसे रोजाना सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे चेहरा तो क्लीन रहता ही, साथ ही स्किन पर मुंहासे, पिंपल्स, झाइयां जैसी प्रॉब्लम्स भी नहीं होगा इसके अलावा आप पिसे बादाम या संतरे के छिलके को पीसकर मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर भी एक पेस्ट तैैयार कर सकते है इस पेस्ट को लगाने के बाद तीन मिनट तक फेस की मसाज करें जिससे फायदा मिलेगा

Related News