गर्मियों में नहीं है मेकअप जरूरी, बस अपनाए ये टिप्स और रहे सबसे खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लड़कियों को त्वचा संबंधी प्रॉब्लम ज्याद पसंद करती है इस मौसम में अगर किसी खास फंक्शन में जाना हो या किसी पार्टी को अटैंड करना हो तो इस दौरान कपड़ों से लेकर उन्हे मेकअप संबंधी कई तरह की परेशानी होती है क्योंकि इस समर मौसम में आउटफिट कंफ्र्ट होने बेहद जरूरी है तो वहीं पसीने के कारण मेकअप ज्याद देर तक चेहरे पर टिका नहीं रहता है ऐेसे में क्या आज जानते है आप बिना मेकअप के भी इस मौसम में खूबसूरत रह सकते है वैसे तो विदआउट मेकअप बहुत कम लड़कियों को ही पसंद है वह इसके बिना बिल्कुल भी बाहर जाना पसंद नहीं करती है
पर क्या आप जानते है रोजाना मेकअप करने से चेहरी की त्वचा पर बुरा असर पड़ता है पर इससे लड़कियां नजअंदाज रहती है इसलिए आज हम आपको बिना मेकअप के गर्मियों में खूबसूरती बढ़ाने वाले टिप्स बताएंगे जो बड़े काम के है आइए जानते है
इस मौसम में भी लड़किया चाहती है की उनका स्टाइल स्टेटमेंट सबसे यूनिक हों, जिससे आप खूबसूरत दिख सके ऐसे में अगर आप बिना मेकअप के चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखना चाहती हैं तो आपकों अपनी लाइफस्टाइल का खास तौर पर ध्यान देना होगा दिन में 8.10 गिलास पानी जरूर पीएं जो बेहद जरूरी है पानी ज्यादा पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकलते है और चेहरे पर रौनक बनी रहती है
रोजाना रात में 8 घंटे की पूरी नींद जरूर लें जो बेहद जरूरी है इससे भी चेहरे की खूबसूरती को बनाए रख सकते है नींद पूरी होने से आप फ्रेश फील करते हैं और आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स भी नहीं आते ऐसे में आपकों डार्क सर्कल छुपाने के लिए किसी तरह की ज्याद मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आप रात के समय जब आप सो रहे है उसस पहले गुलाब जल या एलोवेरा से अपने चेहरे को साफ करें ्जिससे चेहरे की डेड स्किन साफ होती है और त्वचा में नमी बनी रहती है
इस मौसम मेंं तेज धूप से बचने और चेहरे को हमेशा जवां रखने के लिए आप बाहर जाते समय सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है पर ध्यान रहे ये आपके स्किन टोन के हिसाब से होनी चाहिए