लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में कोई नहीं चाहता की उनकी त्वचा पर किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम हो, जिसके लिए वह अपनी खूबसूरती के लिए त्वचा का खास ध्यान रखते है वैसे भी त्वचा काफ ी नाजुक होती है जिसे खास केयर की बहुत जरूरत होती है, स्किन की केयर करने से वह हमेशा ही कोमल बनी रहेगी ऐसे में इस समय त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए बाज़ार में कई तरह के कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडेक्ट उपलब्ध है पर उनमें केमिकल की मात्रा अधिक होती है जो हमारी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते है ऐसे में क्या आप जानते है आप घर पर ही आसान तरीके से होममेड बॉडी वॉश बना सकतेे है जी हां इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा, आइए जानते है किस तरह.
अगर आप घर पर हर्बल बॉडी वाश बनाना चाहते है तो इसके लिए कुछ आवश्यक सामग्री लेनी होगी जैसे - एक तिहाई कप कैस्टाइल साबुन, एक तिहाई कप शहद, एक तिहाई कप एलोवेरा जेल, एक तिहाई कप ऑलिव ऑयल, 50.60 बूंद एसेंशियल ऑयल,


इन चीजों को लेने के बाद आइए जानते है इसे बनाने की विधि के बारे में. सबसे पहले हम आपकों बतादें की हर्बल बॉड़ी वाश घर पर ही बनाकर त्वचा को सुंदर बनाना बेहद आसान काम है सबसे पहले आप एक बोलत में एक.एक करके सारी सामग्री को डाल लें अब आप इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिक्स करें इसके बाद अच्छे से शेक करके बोतल को ठंडी जगह पर रखनी है अब आप इसे करीब एक साल तक इसका इस्तेमाल कर सकते है


आइए इस होममेड हर्बल बॉडी वाश के फ ायदों के बारे में जानते है- ये तो आप जानते है की ऑलिव ऑयल और एलोवेरा जेल ब्यूटी के लिए कितना फायदेमंद होते है ऐसे में बॉडी वाश में पर्याप्त मात्रा में मॉइश्चर होता है इसलिए इसका इस्तेमाल त्वचा पर करने से त्वचा रुखी नहीं होती है तो वहीं एसेंशियल ऑयल त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करती है

Related News