चावल के पानी से अपने बालों को बनाएं स्वस्थ और चमकदार
आज के समय में अच्छे और स्वस्थ बालों की चाहत हर किसी को होती है पर इसके लिए शायद हमें काफी खर्चा पार्लर में करना पड़ता है | लेकिन हमारे घर के अंदर ही कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिससे आप अपनी चाहतों को पूरा कर सकते हैं | जैसे कि आपको बता दें, कि बालों की परेशानियों को खत्म करने के लिए बरसों से चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जरूरत की चीजें :
1 कप पानी
1 कप चावल
इसे कैसे तैयार करें:
सबसे पहले चावल को साफ कर लें। फिर इसे पानी में डालकर धोए।
इसके बाद चावल को कटोरे में डालकर तब धोए जब तक कि उसका रंग साफ ना हो जाए।
इसके बाद चावल को ज्यादा पानी डालकर पका लें।
चावल के पानी को प्लास्टिक के कंटेनर में डालें और ढक दें. चावल के पानी को 12 से 24 घंटे के लिए कमरे के तापमान पर रहने दें। ऐसा करने से इसमें किण्वन (fermentation) शुरू हो जाएगा। लेकिन इसे 24 घंटे से ज्यादा ना रखें नहीं तो यह खराब हो सकता है, इस पानी को फ्रिज में स्टोर कर लें।
कैसे करे इसका उपयोग:
आपको चावल के पानी के पानी से बाल धोने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का बदलाव नही करना हैबस जब भी चावल धोने बैठे उसका पानी निकाल लें। फिर कंडीशनिंग और शैंपू करने के बाद इस पानी का उपयोग करें। इसे आप सप्ताह में एक बार या फिर रोज भी कर सकते है।
चावल के पानी का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि इसका उपयोग उन जगहों पर ज्यादा करें जहां पर आपके बाल कम बचे है। इसे दो-पांच मिनट तक लगे रहने दें, फिर धो लें। आप खुद ही देखेंगे कि आपके बाल पहले से कितने मोटे और मजबूत लगते हैं।