Coconut Ladoo Recipe: घर पर बनाएं टेस्टी नारियल लड्डू, Note करें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको टेस्टी नारियल लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर लजीज नारियल लड्डू बनाकर खा सकते हैं और किसी स्पेशल मौके पर घर आए मेहमानों को इसका स्वाद चखा सकते हैं। दोस्तों आप चाहो तो यह टेस्टी नारियल लड्डू बनाकर घर पर स्टोर करके रख सकते हैं और रोजाना एक गिलास दूध के साथ इसका सेवन कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
4 कप कद्दूकस किया हुआ नारियल,3 कप बूरा,2 कप मावा,1 कप टुकड़ों में कटे हुए काजू और बादाम,2 टेबल स्पून चिरौंजी,10 कुटी हुई इलायची।
रेसिपी
दोस्तो घर पर लजीज नारियल लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही या पैन में मध्यम आंच पर मावा सुनहरा होने तक भूनकर हल्का ठंडा होने पर इसमें नारियल, बादाम, काजू, कुटी हुई इलायची और बूरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब आप इस मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा लेकर गोल-गोल लड्डू बना ले और कुछ घंटो बाद किसी एयर कंटेनर में रख दे। दोस्तो रोजाना एक गिलास दूध के साथ आप इनका स्वाद ले सकते है और अपने घरवालों को भी खिला सकते है।