Spicy Green Chili Recipe: कोरोना काल में घर पर ऐसे बनाएं चटपटी हरी मिर्च, टेस्ट में होगी बेस्ट
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कोरोना काल में लगभग सभी लोग घर पर टेस्टी और चटपटी चीजों के स्वाद को मिस कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि लगभग सभी घरेलू महिलाएं बार बार सुबह शाम अलग-अलग तरह की डिश बना कर परेशान हो चुकी है। दोस्तों आज हम आपको करोना काल पर घर पर ही टेस्टी और स्पाइसी हरी मिर्च बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसको आप लगातार सात से आठ दिन तक इस्तेमाल सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
8-10 हरी मिर्च (बड़े आकार की), तेल - तलने के लिए ,2 बड़े चम्मच धनिया पाउडर ,1 बड़ा चम्मच आमचूर पाउडर ,1 चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर ,1 चम्मच चाट मसाला ,नमक - स्वादानुसार।
रेसिपी
कोरोना काल में घर पर टेस्टी और स्पाइसी हरी मिर्च बनाने के लिए आप तेज आंच पर पैन में तेल गर्म कर ले और हरी मिर्चों को बीच से काटकर दो भागों में तलकर एक प्लेट में निकाल में लेे। इसके बाद आप एक कटोरी में सभी मसालों को मिला कर तली हुई मिर्च पर डालकर अच्छे से मिला लें। लो दोस्तो तेयार है आपकी चटपटी और स्पाइसी हरी मिर्च ।