Beauty tips: इन 3 देसी नुस्खों से आइब्रो को करें मोटा और घना
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों चेहरे से ही हमारी सुंदरता बढ़ती है। हम आपको बता दें कि चेहरे की सुंदरता में आइब्रो का भी अहम रोल होता है। कई लोगों की आइब्रो हल्की होती है जिससे वह घना और मोटा बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। आयुर्वेद में आइब्रो को मोटा और घना बनाने के कई तरीके बताए गए है। आज हम आपको उन्हीं में से 3 देसी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.आइब्रोज पर रोजाना कैस्टर ऑयल लगाकर मसाज करने से आइब्रोज मोटी और घनी हो जाती है।
2.आइब्रोज पर नारियल का तेल लगाने से भी आइब्रोज जल्द ही मोटी और घनी होने लगती है।
3.आइब्रोज पर रोजाना प्याज का रस लगाने से भी आइब्रोज दोगुनी गति से मोटी और घनी होने लगती है।