Macaroni pizza recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट से भी लज़ीज़ मैकरॉनी पिज्जा, जानिए रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी लोगों को मैकरॉनी और पिज्जा खाना काफी पसंद है। दोस्तों क्या आपको पता है कि आप एक साथ इन दोनों का स्वाद ले सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको घर पर मार्केट जैसा मैकरॉनी पिज्जा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर ही स्वादिष्ट और लजीज माइक्रोनी पिज्जा बनाकर खा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
आधा कप उबली हुई मैकरॉनी,एक बारीक कटा हुआ टमाटर ,1 बारीक कटा हुआ प्याज,एक चम्मच टोमेटो केचप,एक छोटा चम्मच कसा हुए प्रोसीड चीज,1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स,1 छोटा चम्मच मिक्स्ड हर्ब।
रेसिपी
दोस्तों घर पर रेस्टोरेंट जैसा अजीज मैकरॉनी पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले आप पिज्जा ट्रे में पिज्जा बेस रखें और उपर से मौजरेला चीज, प्याज, टमाटर, केचप बिछाकर टॉपिंग कर दे। आप आप इस पर चिली फ्लेक्स और मिक्स्ड हर्ब डालकर ओवन में रखकर 25 मिनट के लिए छोड़ दे। 25 मिनट बाद से ओवन से बाहर निकाल ले। लो दोस्तों तैयार है आपका रेस्टोरेंट जैसा लजीज मैकरॉनी पिज्जा। अब आप इसे गरमा गरम टमाटर केचप के साथ सर्व कर सकते हैं।