Recipe for kids: बच्चो के लिए बनाएं चॉकलेट और नारियल की फिरनी, टेस्ट है लाजवाब
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर हम घर पर बच्चों के लिए तरह-तरह की डिश बनाते हैं लेकिन कई बार वह भी बच्चों को पसंद नहीं आती है। आज हम आपको घर पर स्वादिष्ट और लजीज चॉकलेट और नारियल की फिरनी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपके बच्चे को बेहद पसंद आएगी। दोस्तों घर पर चॉकलेट और नारियल की फिरनी बनाने के लिए सबसे पहले आप नॉन-स्टिक पैन में घी, सूखा नारियल, दूध, चावल का आटा, मचीनी और पीसे हुए अखरोट डालकार हिलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लें। अब आप इसमें कदूकस की हुई चॉकलेट और चीनी मिलाकर ठंडा कर ले और कुछ देर फ्रिज में रखकर बच्चों को परोसें यह उन्हें बेहद पसंद आएगी।