Numerology 2021: मूलांक-9 के लिए कैसा होगा नया साल 2021, जानिए
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होता है। 9 नंबर का संबंध मंगल ग्रह से होता है। और इस साल 2021 का मूलांक है 5, जोकि बुध देवता का नंबर है। तो आइए जानते हैं कि बुध और मंगल का मिलन कैसा रहेगा।
साल 2021 में करियर के लिहाज से समय आपके अनुकूल होगा। यानि करियर आपका ठीक-ठाक चलता रहेगा। उसमें कोई बाधा नहीं आएगी। लेकिन आपको इस साल बहुत ज्यादा उन्नति के अवसर भी इस साल नहीं मिलेंगे। इसलिए इस साल आपका करियर जैसा भी चल रहा है उसे वैसा ही चलाते रहें।
साल 2021 में जून से दिसंबर तक का समय आपके लिए बहुत शुभ है। यानि साल 2021 का जून से आगे का समय आपके लिए धन दिलाने वाला रहेगा। और आपको आर्थिक रुप से उन्नति देने वाला रहेगा। साल के शुरूआती महीनों में आपके खर्चें बढ़ सकते हैं।
परिवार के साथ किसी तरह के मतभेद ना हों इसलिए खासकर साल के शुरूआती छह महीनों में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। किसी भी बात पर जल्दबाजी में रियक्ट ना करें। नहीं तो परिवार में संतान और पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं।