Recipe: छोटे बच्चों को घर पर बनाकर खिलाएं यह लजीज ओट्स की खीर, टेस्ट के साथ सेहत को भी देगी फायदे
लाइफस्टाइल डेस्क। ओट्स में कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारे साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए भी फायदेमंद साबित होते हैं, लेकिन छोटे बच्चे सीधे ओट्स नहीं खाते हैं। आज हम आपको स्वादिष्ट और लजीज ओट्स की खीर बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी ओट्स की खीर बनाकर अपने बच्चों को खिला सकते हैं, साथ में खुद भी इसका स्वाद ले सकते हैं। घर पर ओट्स की खीर बनाने के लिए सबसे पहले आप पैन में ओट्स को डालकर करीब 5 मिनट तक भूनकर एक कटोरे में निकाल ले। अब आप पैन में दूध,केसर, खजूर, बादाम इलायची और किशमिश डालकर लगभग 5 मिनट तक पकाकर इसके ओट्स डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। लो दोस्तों तैयार है आपकी स्वादिष्ट और हेल्दी ओट्स की खीर। अब आप इसे सूखे मेवो से गार्निश करके परोस सकते है।