Shahi Toast Recipe: घर पर बच्चों को बनाकर खिलाए यह लाजवाब शाही टोस्ट, Note करें रेसिपी
लाइफ स्टाइल डेस्क। दोस्तों आज हम आपको शाही टोस्ट बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर लाजवाब शाही टोस्ट बनाकर अपने बच्चों को खिला सकती है। आइए जानते हैं शाही टोस्ट बनाने की आसान रेसिपी के बारे में।
आवश्यक सामग्री
10 ब्राउन या मल्टीग्रेन ब्रेड स्लाइस, 5 टेबल स्पून मिल्क मेड,1.5 टेबल स्पून बटर,2 टेबल स्पून कटे हुए बादाम और पिस्ता।
रेसिपी
दोस्तो घर पर टेस्टी शाही टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी ब्रेड स्लाइस को तिकोने आकार में काटकर दोनों तरफ बटर लगाकर नॉनस्टिक पैन में मध्यम आंच पर दोनों और से सुनहरा सेंक लें। अब आप सीखी हुई ब्रेड स्लाइस पर चाकू से दोनों तरफ मिल्कमेड डालकर फैला ले और कटे बादाम और पिस्ता डाल दे। लो दोस्तों तैयार है आपके टेस्टी शाही टोस्ट। अब आप इन्हें टोमेटो केचप के साथ अपने बच्चों को सर्व कर सकते हैं।