मैगी खान ाकिसे पसंद नहीं होता है , लेकिन वही पानी वाला और फ्राई मैगी खा खा कर हम बोर हो गए है , लेकिन अब हम आपके लिए मैगी वाला पिज़्ज़ा लेकर आये है , ये बनाना भी आसान है , और खाने में भी टेस्टी लगता है।

सामग्री
2 सर्विंग
2 छोटे पैकेट मैगी नूडल्स
1 1/2 कप पानी
1/2 कप हरा धनिया
2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर
2 टेबल स्पून तेल
1 कप मोजरेला चीज
1 कप कटी हुई सब्जियां जैसे शिमला मिर्च
1/2 कप उबले हुए मकई, टमाटर
1/2 चमच ओरेगनो
1/2 चमच चिल्ली फ्लकेस
2 पैकेट मैगी मसाला

मैगी पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मैगी को सामान्य तरीके से बना लें, फि उसमें थोड़ा सा कॉर्न स्टार्च मिलाएं।

अब तैयार मैगी को पिज़्ज़ा जैसा आकार देने की कोशिश करके एक तरफ से मध्यम आंच पर तीन मिनट तक पकाएं।

इसके बाद उस पर पिज़्ज़ा सॉस, अपनी पसंदीदा बारीक सब्जियां और मॉजरेला चीज़ की टॉपिंग करें।

फिर पांच-छह मिनट के लिए मैगी पिज़्ज़ा को ढक्कन से ढक्कर पकाकर उस पर ओरिगैनो गर्निश करके सर्व करें।


Related News